रघुवंशी समाज द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव पर निकाला चल समारोह

आज रघुवंशी समाज द्वारा आराध्य श्रीराम का जन्मोत्सव चल समारोह के साथ धूमधाम से मनाया गया।विशाल चल समारोह रघुवंशी धर्मशाला बस स्टेंड से शुरु होकर शहर के मुख्य मार्गों देवी का बाग,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन चौराहे से होकर तिलक चौक, कागदीपुरा,नीमताल होते हुए वापिस रघुवंशी धर्मशाला पर समापन हुआ। जिसमें सभी समाज के लोग सम्मिलित हुए ।जगह जगह स्वागत एवं पुष्प वर्षा की गई।चल समारोह में प्रभू राम की सुंदर झाँकी बनाई गई ।
प्रकाश मिश्रा,ब्यूरो हेड,विदिशा