परिणीति चोपड़ा संग महाकाल के दरबार में पहुंचे राघव चड्ढा, भक्ति में लीन दिखे

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) मंगनी से पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चाओं में रहे. वहीं मंगनी के बाद भी दोनों कपल्स लगातार एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जा रहे हैं. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शनिवार (26 जून) को उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की.
शनिवार (26 अगस्त) को उज्जैन पहुंचे दोनों कपल्स ने भगवान महाकल मंदिर में करीब एक घंटे तक रहकर पूजा अर्चना की. इन दिनों आप नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का राजनीतिक करियर पिछले कुछ दिनों से काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. दरअसल, राज्यसभा से राघव चड्ढा को निलंबित कर दिया गया है. ऐसे में सियासी भागदौड़ से ब्रेक लेकर मंगतेर परिणीति संग राघव चड्ढा उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे. मंदिर में दोनों ने नंदी हॉल में पूजा अर्चना की