पहले पूर्वी पाकिस्तान में शामिल किए गए थे, विरोध के बाद दोबारा खींची गई रेडक्लिफ लाइन

देशभर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न 15 अगस्त को मनाया जा चुका है। पर पश्चिम बंगाल के नदिया, मालदा, जलपाईगुड़ी और दिनाजपुर जिले में बांग्लादेश की सीमा से सटे कुछ इलाकों में यह 18 अगस्त को मनेगा।
अलग तारीख को स्वतंत्रता दिवस मनाने की वजह भी है। दरअसल, अगस्त 1947 की एक शाम को आल इंडिया रेडियो की एक खबर ने इस इलाके के लोगों के जीवन में भूचाल ला दिया था। देश के विभाजन के समय सीमा तय करने के लिए गठित सीमा आयोग के प्रमुख रेडक्लिफ ने पूरे नदिया जिले के अलावा उत्तर 24 परगना, मालदा और दिनाजपुर के कुछ हिस्सों को पूर्वी पाकिस्तान में शामिल करने का फैसला किया था।
इस खबर के प्रसारण के बाद इलाके के लोग भड़क गए और वे सड़कों पर उतर आए थे। इस फैसले के खिलाफ हड़ताल भी बुलाई गई। हालात बिगड़ते देखकर कोलकाता स्थित सेना मुख्यालय फोर्ट विलियम से इलाके में सेना भेजी थी।