विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की प्रांतीय बैठक हुई संपन्न

0

सुशील शुक्ला4 अगस्त 2023 – विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रान्त की प्रांतीय मार्गदर्शक मण्डल (उपवेशन) की बैठक धम्मा हाल,बौद्ध विहार, शांति उपवन, वीआईपी रोड, लोकेशन सीतापुर आलमबाग,लखनऊ में आयोजित की गयी। उपवेशन की अध्यक्षता संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी ने की तथा संचालन विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख विमल मिश्र ने किया। विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री माननीय अशोक तिवारी जी ने इस उपवेशन की प्रस्तावना के साथ विश्व हिन्दू परिषद की वर्ष भर की गतिविधियों और उपलब्धियो को उपस्थित धर्माचार्यो के समक्ष रखा।
उपवेशन में दिगम्बर जैन संत आचार्य श्री विमर्श सागर जी ने कुटुम्ब प्रबोधन, धर्मांतरण विषय पर विचार प्रकट किए। महंत संतोष दास खाकी, महंत कृष्णानंद भारती, स्वामी आशुतोषाम्बर जी,महादेव बाबा जी महाराज, महंत धर्मेन्द्र दास, सिक्ख संत गुरमीत सिंह, कबीर संप्रदाय के राष्ट्रीय संत आचार्य असंग देव सहित धर्माचार्यो ने देश में समान नागरिक कानून की आवश्यकता के साथ देश में निर्बाध चल रहे अवैध धर्मान्तरण, लिव इन रिलेशनशिप के विरोध में कठोर कानून बनाने की मांग की। उपवेशन में उपस्थित समस्त संतजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा किसी भी प्रकार के राष्ट्र विरोधी कृत्य हमारे देश में न होने पाये,इसके लिये जनजागरण का अभियान चलाने का संकल्प भी लिया गया।
प्रान्त मार्गदर्शक मण्डल (उपवेशन) की अध्यक्षता करते हुए स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की यह बैठक संत समाज के विचारों का मंथन है जिससे अमृतरूपी विचार निकलेगें जिससे सम्पूर्ण विश्व में सार्थक संदेश जाएगा। देश की ज्वलंत समस्याओं पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि यह विधर्मियों की सोची समझी साजिश है जिसके खिलाफ केन्द्र सरकार प्रभावी कानून बनाए। देश की वर्तमान परिस्थितियों पर गहन चिन्तन मंथन करने के पश्चात सर्वसम्मति से 4 विषयों को महत्त्वपूर्ण माना गया

  1. कुटुम्ब प्रबोधन के माध्यम से समाज में पारिवारिक आत्मीयता एवं देश के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत करने के उद्देश्य से कार्य करने की अवश्यकता हैं।
  2. देश में निर्बाध चल रहे अवैध धर्मान्तरण पर तत्काल रोक लगाने हेतू कठोर कानून बनना चाहिए।
  3. देश में समान नागरिक कानून को व्यापक विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति के आधार पर कानून लागू करना चाहिए।
  4. लिव इन रिलेशनशिप अवैध घोषित किया जाये

इस अवसर पर उपवेशन में बौद्ध भदन्त शान्ति मित्र जी, सरदार मंजीत सिंह,महंत नारायण दास,महंत अंजनी दास, महंत प्रीतम दास प्रांत मार्गदर्शक मंडल विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल , महंत रामानुज कुमारी,आत्मप्रकाश जी, श्याम जी, भाष्करानंद, विजय राघव दास, रामानंद तीर्थ,संतदासजी, शिव तीर्थ, स्वामी कृष्शनन दास, अयोध्या के चंद्रांशु महराज, तरूणेश बौद्ध, अरुणेश मिश्र सहित प्रान्त भर से शीर्ष संतों एवं साध्वी धर्माचार्यो ने प्रतिभाग किया।
बैठक बौद्ध, जैन, सिक्ख,संन्यासी, रामानंद, कबीर दासी, रविदासी,आर्यसमाजी, दशनामी, गायत्री परिवार समेत अन्य परम्परा के संत उपस्थित रहे!
उपवेशन में पधारे संतजनों का स्वागत विश्व हिन्दू परिषद के लखनऊ क्षेत्र संगठन मंत्री आदरणीय गजेंद्र जी, क्षेत्र धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख जितेंद्र जी,प्रान्त मंत्री देवेंद्र मिश्र, प्रान्त कार्यालय प्रमुख संतोष जी, जिला धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख लखीमपुर धारा सिंह,समेत विहिप पदाधिकारी उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *