वी, ओ, एम डॉ प्रदीप गेडाम को हटाने के विरोध में किया गया धरना प्रदर्शन

बालाघाट जिला के अंतर्गत सिविल हॉस्पिटल लांजी में पदस्थ डॉक्टर प्रदीप गेडाम सुजाता गेडाम को दिनांक 3/9/ 2023 दिन रविवार को दोपहर सुभाष चौक लांजी में ज्योति उमरे जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आम सभा का किया गया आयोजन इस आमसभा में प्रमुख रूप ज्योति ईश्वर उम्र रमेश बनसोड़ दमयंती उईके जसवंता उइके निरंजना पंडित संजय सरोट उपस्थित थे सभा को संबोधित करते हुए ज्योति उमरे ने कहा कि डॉक्टर प्रदीप गेडाम एवं सुजाता गेडाम इस हॉस्पिटल में 24 वर्षों से लांजी में पदस्थ हैं जो लॉजी की जनता को लूटने का काम कर रहे हैं जबकि डॉक्टर भगवान का रूप होता है इनकी शिकायत करने एवं जांच होने पर भी इनको नहीं हटाया गया इसलिए आज धरना दिया गया है यदि इस धारणा एवं प्रदर्शन से कोई कार्यवाही नहीं होगी तो इट से इट बजाऊंगी तथा क्षेत्र में शरब रेत माफियो को भी अपने निशाने में रखा आने वाले समय विधानसभा चुनाव लड़ने की बात मंच से ऐलान किया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अनु विभागीय अधिकारी राजस्व लांजी को ज्ञापन सौपा।