किसानों की नष्ट हुई फसल पर मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर धरना शुरू

0



किसानों की नष्ट हुई फसल पर मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर धरना शुरू



खातेगांव | प्रकृति का प्रकोप किसान पर भारी वर्षा के रूप में ऐसा बरस रहा है कि सोयाबीन और मक्का की फसल लगभग खराब हो चुकी है लेकिन प्रदेश सरकार किसानों की व्यथा को समझने को तैयार नही है। किसानों को नष्ट हुई फसल का 40 हजार प्रति हैक्टर मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी नेतृत्व में युवा साथी एवम किसान थाना परिसर के बाहर धरना शुरू किया। धरने की आयोजक युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजवीर कुड़िया ने बताया कि यह धरना किसानों की पहले अल्पवृष्टि और फिर अतिवृष्टि से पूर्ण रूप से खराब हो चुकी फसल पर किसान को मिलने वाले मुआवजे के अधिकार की लड़ाई है जिसे लड़ने के लिए युवा कांग्रेस संकल्पित है। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं, ये किसानों के लिए आपदा का समय है और उन्हें खेतो में उतरकर किसानों को 40 हजार प्रति हेक्टर मुआवजा देना चाहिए और फसल नुकसानी के अपने पुराने भाषण को याद करना चाहिए, पटवारी हड़ताल पर है उनकी जायज मांग को मानते हुए उन्हें सर्वे के लिए भेजना चाहिए लेकिन किसान विरोधी मुख्यमंत्री पटवारियों की सुध इसलिए नहीं ले रहे हैं क्योंकि उनकी हड़ताल टूटी तो उन्हें नष्ट हुई फसल की रिपोर्ट देनी पड़ेगी और सरकार बाध्य होगी मुआवजा देने के लिए जो सरकार नहीं चाहती। प्रदेश सरकार सदैव किसानों से छलावा करती आई है अब किसान आगामी चुनाव में उन्हें नसीहत देने को तैयार है। धरने को पीसीसी सदस्य लक्ष्मीनारायण • बंडावाला, डॉ ओम पटेल, गौतम बंटू गुर्जर, मनोज होलानी, आदि कई किसान एवम युवा साथी उपस्थित रहे। आर माग प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *