दमोह एकलव्य विश्वविद्यालय में विश्व ओजोन दिवस पर हुआ कार्यक्रम

0

एकलव्य विश्वविद्यालय में विश्व ओजोन दिवस पर हुआ कार्यक्रम..

दमोह एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह मैं विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के नेतृत्व में कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के साथ ही मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेंद्र जैन, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक, बेसिक अप्लाइड साइंस से डॉक्टर निधि,आएक्यूएसी निर्देशक डॉ. पर्ली जैकब, शिक्षा विभाग से डॉक्टर आरती तिवारी के साथ समस्त संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों के साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा ओजोन परत और पृथ्वी को लेकर अनेक पोस्टर बनाएं जिसकी प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका निरीक्षण दल के रूप में डॉक्टर अंजली संडे डीपीएस विद्यालय प्रचार एवं ओजस्विनी प्राचार्य डॉ शमा जेपी खानम रही एकलव्य नृत्य नाटिका के साथ ही अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इसमें पोस्टर प्रतियोगिता में सत्यम लोधी,रूपल जैन, अमरोज खान, के साथ और भी अनेक विद्यार्थियों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जिनको शील्ड एवं प्रमाण पत्र माननीय कुलपति महोदय कुलसचिव महोदय के द्वारा सम्मानित किया गयाआदि विद्यार्थियों में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।स्कूल का बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेज और भूगोल विभाग के द्वारा एकल विश्वविद्यालय में विश्व ओजोन दिवस का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल का बेसिक एंड अप्लाइड साइंस की अधिष्ठाता डॉ निधि असाटी तथा भूगोल विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर दुर्गा महोबिया की मुख्य भूमिका रही तथा डॉक्टर आशा सोनी डॉ अभिषेक जैन इमरान खान प्रेमनाथ राठौर तथा महेश सोनी की सहभागिता रही
सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक डॉ. स्वाति गौर, डॉ. वैभव, हंशा कथक,कैथवास एवम डॉ. प्रकाश मिश्रा वंदना पांडे डॉ,अलका सोनी, डॉ अरूणिता गुमास्ता, डॉ बरसा राजपूत, डॉ अभिषेक के साथ ही सुश्री यामिनी गेडाम, श्री तपन कुमार साहू, श्री रीतेश विश्वकर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का आभार डॉ, शबनम भी ने किया एवं संचालन मुकेश तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *