राजगढ़ नगर पालिका की कार्यवाही 8 कट्टे पोलीथीन जब्त कर की कार्यवाही

राजगढ़ नगर पालिका की कार्यवाही 8 कट्टे पोलीथीन जब्त कर की कार्यवाही
आपको बता दे की देश के प्रधान मंत्री द्वारा एक टाइम उपयोग किए जाने वाली पॉलिथीन प्रति बंधित कर स्वच्छ भारत स्वच्छ भारत प्रदूषण मुक्त भारत पर जोर दिया गया इसी कड़ी में नगर पालिका राजगढ़ द्वारा नगर पालिका की सी,एम,ओ, देवबाला पिपलोनिया के नेत्तव में आज दिनांक 27/04/2023 को सुचना प्राप्त होने पर गाड़ी में पॉलीथीन जब्त की गई जो राजगढ़ दुकान पर और ही थी निकाय की टीम मौके पर पहुची और गाड़ी MP,11,G,5364 को चेक किया गया जिसमे से 08 कट्टे पोलीथीन जब्त वाहन चालक से पूछताछ करने पर पाया गया कि पोलीथीन की थैलीया किराना दुकान राजगढ़ की है!
सम्पुर्ण पोलीथीन को निकाय द्वारा जब्त कर पंचनामा
तैयार किया गया।
सरदारपुर से दीपक प्रजापति की रिपोर्ट