प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पन्ना में किया वर्चुअल रेडियो लॉन्चिंग

पन्ना
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पन्ना में किया वर्चुअल रेडियो लॉन्चिंग
जनप्रतिनिधियों के प्रयास से पन्ना में हुआ एफएम रेडियो लॉन्च
पन्ना कलेक्टर ने कहा कि 20 किलोमीटर की रेंज के लोग आप सुन पाएंगे रेडियो का मनोरंजन
एक जमाना था जब लोग रेडियो के दीवाने हुआ करते थे आज पन्ना से रेडियो लगभग लगभग लुप्त हो गया था रेडियो को जिंदा करने के लिए आज पन्ना में रेडियो एफएम लांच हुआ पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा जी ने बताया कि रेडियो एक बहुत ही अच्छा माध्यम है रेडियो से लोग अपनी कार में लोग मनोरंजन करते हुए जाते हैं जितनी भी 20 किलोमीटर की जो रेंज है अब पन्ना के लोग भी रेडियो का मजा लेंगे और रेडियो को फिर से जिस तरीके से गांव गांव में जो रेडियो सुना जाता था वह सुनेंगे और सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो मन की बात की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और अब सबसे बड़ी उपलब्धता यह है कि 100वा एपिसोड रेडियो के द्वारा पूरी हो रही है अब देखते हैं यह रेडियो फ्रीक्वेंसी कितनी सफल होती है
बाइट संजय मिश्रा कलेक्टर
पन्ना से संत राम पटेल रिपोर्ट