प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पन्ना में किया वर्चुअल रेडियो लॉन्चिंग

0
https://youtu.be/WAgVnF2LL98

पन्ना
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पन्ना में किया वर्चुअल रेडियो लॉन्चिंग
जनप्रतिनिधियों के प्रयास से पन्ना में हुआ एफएम रेडियो लॉन्च
पन्ना कलेक्टर ने कहा कि 20 किलोमीटर की रेंज के लोग आप सुन पाएंगे रेडियो का मनोरंजन
एक जमाना था जब लोग रेडियो के दीवाने हुआ करते थे आज पन्ना से रेडियो लगभग लगभग लुप्त हो गया था रेडियो को जिंदा करने के लिए आज पन्ना में रेडियो एफएम लांच हुआ पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा जी ने बताया कि रेडियो एक बहुत ही अच्छा माध्यम है रेडियो से लोग अपनी कार में लोग मनोरंजन करते हुए जाते हैं जितनी भी 20 किलोमीटर की जो रेंज है अब पन्ना के लोग भी रेडियो का मजा लेंगे और रेडियो को फिर से जिस तरीके से गांव गांव में जो रेडियो सुना जाता था वह सुनेंगे और सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो मन की बात की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और अब सबसे बड़ी उपलब्धता यह है कि 100वा एपिसोड रेडियो के द्वारा पूरी हो रही है अब देखते हैं यह रेडियो फ्रीक्वेंसी कितनी सफल होती है
बाइट संजय मिश्रा कलेक्टर
पन्ना से संत राम पटेल रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *