पंचायत रामपुर खेरा कलां नया में कैंप लगाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

रवि बरसैन्या चाणक्य न्यूज़ बिजावर
आज दिनांक 25/6/23 को श्रीमान कलेक्टर महोदय श्री संदीप जीआर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय अमित सांघी के निर्देशन में एसडीएम महोदय बिजावर राकेश शुक्ला द्वारा अपने अनुभाग के थाना प्रभारी आरके उपाध्याय के साथ अनुविभाग के ग्राम पंचायत धरमपुरा खेरा कला नयातल मैं जाकर कैंप लगाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के प्रकरणों में मौके पर बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई साथ में प्रधान आरक्षक रज्जन पांडेय अमित सिंह रुद्ध प्रताप सिंह मौजूद रहे