मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून की पूर्व तैयरी

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून की पूर्व तैयरी को लेकर हैदराबाद हार्टफुलनस संस्था से श्री महेन्द्र जी रघुवंशी द्वारा ध्यान एवं योग के वारे में विस्तार से बताया एवं दो सिटिंग पूर्ण की गई 14/05/2023 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मुंगावली की सीएमसीएलडीपी कक्षा का संचालन स्थानीय शासकीय गणेश शंकर विद्यार्थी महाविद्यालय में हुआ ।
आज की कक्षा में ब्लॉक कोर्डिनेटर श्रीमती सुखवती वर्मा के मार्गदर्शन में हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षक श्री महेंद्र सिंह रघुबंशी द्वारा छात्र छात्राओं को एकात्म अभियान अंतर्गत योग एवं ध्यान की प्रथम एवम द्वतीय सिटिंग आयोजित की गई जिसमें सभी छात्र छात्राओं के साथ साथ समस्त मेन्टर्स ने सहभागिता की । हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक श्री महेंद्र सिंह रघुवंशी का परिचय मेंटर मुकेस प्रजापति एवम आभार मेंटर प्रवीण चौबे द्वारा किया गया ।