#प्रयागराज आचार्य प्रमोद कृष्णम-सरकार के खिलाफ एकजुट हो ताकि देश से तानाशाही खत्म हो

0
https://youtu.be/r_J2PAYtEwI

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सारे विपक्ष एक होकर इस देश में तानाशाही सरकार के खिलाफ एकजुट हो ताकि देश से तानाशाही खत्म हो आज प्रयागराज में उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव दो विचारधाराओं के बीच में होगा एक कांग्रेस की विचारधारा और एक आर एस एस की विचारधारा आर एस एस की विचारधारा से देश में धर्म और जाति के नाम पर खूनी यलगार होगा और कांग्रेश विचारधारा से सर्व धर्म समाज में सौहार्द और भय का माहौल खत्म होगा इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदेश सचिव संजय तिवारी विजय यादव आलोक पांडे आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *