प्रयागराज बुजुर्ग दंपत्ति को बहू बेटे ने पीट कर घर से भगाया।
बुजुर्ग दंपत्ति को बहू बेटे ने पीट कर घर से भगाया।
हंडिया प्रयागराज
खबर प्रयागराज जनपद के हंडिया तहसील के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरी गांव की है जहां बुजुर्ग दंपत्ति को बहू और बेटे ने पीटकर घर से भगाया पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति थाने पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए घायल दंपत्ति का मेडिकल परीक्षण कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
पिपरी गांव निवासी बुजुर्ग दंपत्ति पुष्पा पांडे पत्नी हरीश प्रसाद पांडे ने बताया कि उनकी बहू रीता पांडे पत्नी गिरीश कुमार पांडे के द्वारा उनके साथ मारपीट किया गया और घर से भगा दिया गया जिसके बाद बुजुर्ग दंपत्ति ने थाने पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई।
बहू और बेटे के द्वारा घर से भगाये जाने पर बुजुर्ग दंपत्ति इस उमस भरी गर्मी में दर-दर भटकने को मजबूर है और उसे छत का कोई सहारा नहीं मिल रहा है।