धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव,शोभायात्रा का समापन

0

धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव,शोभायात्रा का समापन
अरविन्द पाठक

दमोह.जिला स्तर पर दमोह में मनाया जाने वाला भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव इस वर्ष भी पूरी धूमधाम से मनाया गया. भगवान परशुराम के प्राकट्योत्सव में प्रातः 8 बजे से परशुराम टेकरी पर हवन पूजन किया गया. इसके उपरांत सिविल वार्ड स्थित शिवपार्वती मंदिर में 10 बजे सुंदर कांड का आयोजन हुआ. परशुराम टेकरी पर पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया, स्थानीय दमोह विधायक अजय टंडन, चेयरमैन राहुल सिंह के अलावा और भी राजनीतिक संगठनों ने पहुंचकर भगवान परशुराम के दर्शन कर हवन पूजन किया.
क्यों मनाया जाता है प्राकट्योत्सव
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान परशुराम का अवतरण मां रेणुका और पिता जमदग्नि से अक्षय तृतीया के दिन ब्राह्मण स्वरूप में हुआ था, उन्हें भगवान विष्णु का छठवां अवतार भी निरूपित किया गया है. त्रेता युग मे भगवान शिव का पिनाक धनुष तोड़ने पर राम पर उनके क्रोधित होने के प्रसंग से सभी अवगत हैं. साथ ही त्रेता युग के साथ द्वापर युग में भी भगवान परशुराम समसामयिक रहे हैं. परशु अर्थात कुल्हाड़ी या आधुनिक शब्द फरसा और राम अर्थात फरसे के साथ राम के स्वरूप को भी भगवान परशुराम के विहंगम स्वरूप को जोड़ के देखा जाता है. ब्राह्मण कुलीन एवं अक्षय तृतीया को उनके जन्म लेने के उपलक्ष्य में ब्राह्मण वर्ग उनके प्राकट्योत्सव को उन्ही का तेज स्वरूप धारण कर बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.
निकली भव्य शोभायात्रा
प्रातः कालीन कार्यक्रमों के बाद शनिवार शाम 5 बजे सर्वब्राह्मण समाज के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुषों एवं बच्चों की उपस्थिति रही. शोभायात्रा समिति के परशुराम सेवक सदस्यों मनीष नगाइच,अनिल बैरागी एवं मुकेश पाण्डे ने बताया के शोभायात्रा में बालक बालिकाएं प्रभु स्वरूप को धारण कर बग्गी पर विराजमान रहे. साथ ही महिलाओं ने पीत वस्त्र धारण किये हुए थे, पुरूष सदस्य हाथों में सांकेतिक फरसा लिए हुए शोभायात्रा में निकले. शोभायात्रा शिवपार्वती मंदिर सिविल वार्ड से आरंभ होकर विवेकानंद चौराहा, कोआपरेटिव बैंक से बस स्टैंड चौराहा,स्टेशन चौक, राय चौराहा होते हुए घण्टाघर के मार्ग से होते हुए अस्पताल चौराहे से जाती हुई शाम 8:30 बजे पुनः शिवपार्वती मंदिर में समाप्त हुई. जहां भंडारे एवं प्रसादी की व्यवस्था रखी गई थी, सभी ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकत्रित होकर प्रसादी पाई.
विभिन्न संगठनों ने किया फूल-माला से स्वागत
शोभायात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों ने शोभायात्रा का फूल माला,लस्सी, शरबत से जगह-जगह स्वागत किया. स्वागत करने वाली संस्थाओं में सभी वर्गों जातियों के सदस्यों ने बढ़चढ़कर शोभायात्रा का स्वागत किया. स्वागत की बेला में सर्वप्रथम विवेकानंद चौराहा पर श्रीमती संगीता सतीश जैन बाबा पार्षद, बैंक चौराहा पर मां शारदा मंदिर के पुजारी रमेश चौबे, रक्कू, बैंक चौराहा बस स्टैंड के बीच विश्व हिंदू परिषद, बस स्टैंड पर युवा नेता अभिषेक नायक ब्रजवासी परिवार, उसके बाद टंडन पेट्रोल पंप के पास विधायक दमोह अजय टंडन और कांग्रेस कमेटी दमोह, बस स्टैंड पंडित वीरू दुबे, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन चौराहा के बीच वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई दमोह, इसके बाद अनिल टायर्स, श्री बालाजी डेंटल क्लिनिक डॉक्टर नवीन दुबे स्टेशन चौराहा, मोरगंज गल्ला मंडी गेट पर विक्रांत गुप्ता पार्षद/हिंदू संगठन, राय चौराहा पर समाजसेवी राजा राय, एवरेस्ट लॉज के सामने लक्ष्मी प्रसाद चौबे पूर्व सरपंच, घंटाघर पर संजय रोहिताश अहिरवार समाज संघ दमोह, श्री देव जानकी रमण बूंदाबहु मंदिर कमेटी घंटाघर, हनुमानगढ़ी मंदिर से पुजारी गोविंद दुबे, घंटाघर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू वीरू राय, श्री होटल समस्त ब्राह्मण व्यापारी संघ, अस्पताल चौराहा पर पंडित मनु मिश्रा एवं समस्त मिश्रा परिवार और पं. गौरव इंद्रकुमार चौराहा द्वारा फूल मालाओं, ठंडा पानी, शरबत, लस्सी, आम, पन्ना पिलाकर भव्यता से स्वागत किया.
पुलिस-प्रशासन ने मौजूद रहकर शोभायात्रा में निभाई भूमिका
पुलिस-प्रशासनिक व्यवस्था भी पूर्ण देखी गई. पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह ने स्वयं शोभायात्रा निकलते समय घंटाघर और भी चौराहों का जायजा लिया. इधर शोभायात्रा में तहसीलदार मोहित जैन, सीएसपी भावना दांगी, डीएसपी एजेके एसपी शुक्ला, कोतवाली टीआई विजय राजपूत, थाना प्रभारी दमोह देहात सत्येंद्र सिंह, थाना प्रभारी अजाक मथुरा प्रसाद, महिला सेल थाना प्रभारी सुषमा श्रीवास्तव, यातायात थाना प्रभारी दीपक खत्री, चौकी प्रभारी जबलपुर नाका रामअवतार पांडे, सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा, चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा, थाना प्रभारी तेजगढ़ धर्मेंद्र उपाध्याय, थाना प्रभारी रजपुरा राजीव पुरोहित, सूबेदार लखन सिंह बघेल, सब इंस्पेक्टर प्रियंका पटेल, आरआई अभिषेक जैन, पटवारी तखत सिंह, प्लाटून कमांडर प्राची दुबे के अलावा पुलिस बल और बज्र वाहन विशेष रुप से मौजूद रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *