Pragyan Rover गया स्लीप मोड में !!!!!!

Pragyan Rover Sleep Mode: जब इंसान मेहनत के बाद अपने लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो उसे आराम की जरूरत होती है. ऐसा ही कुछ हमारे प्रज्ञान रोवर (Pragyan Rover) ने किया. रोवर ने अपने मुकाम और काम को पूरा कर लिया है और अब ये सुरक्षित रूप से पार्क होकर स्लीप मोड में चला गया है. 22 सितंबर को रोवर की नींद फिर टूटेगी और वो अपना काम शुरू करेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोवर ने स्लीपिंग मोड में जाने से पहले चांद पर कई बड़े मुकाम हासिल किए. रोवर ने बहुत सारी अहम जानकारी इसरो (ISRO) को भेजी. आइए रोवर की इस उपलब्धि के बारे में जानते हैं