पवई पुलिस को मिली बड़ी सफलता जुआ फड़ पर मारा छापा

0
https://youtu.be/4Al_-sten_A

पवई पुलिस को मिली बड़ी सफलता जुआ फड़ पर मारा छापा 23 जुआरी,नगदी,कार सहित 55 लाख का मशरूका किया जप्त
पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के निर्देशन एसडीओपी सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में पवई मोहंद्रा विशेष दल द्वारा मंगलबार की दरमियानी रात में मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम मझगवां में जुआ फड़ पर दबिश दी गई,जिसमें पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है,जुआ फड़ से 23 जुआरियों को पकड़ कर उनके कब्जे से 4 लाख 22 हजार नगद 8 कारें जिसकी कीमत लगभग 44 लाख रुपए साथ ही 22 नग मोबाइल जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है कुल लगभग 55 लाख का मशरूका जप्त किया गया साथ ही एक व्यक्ति से 315 बोर का देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं, जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाई की गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *