पवई – जय परशुराम के उदद्घोष से गूंजी पवई परशुराम जन्मोत्सव गाजे-बाजे के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा

0

भगवान परशुराम का जन्मोत्सव विशेष पूजा अर्चना वैदिक रीति से भगवान परशुराम के आराध्य आशुतोष शिव जी का विधि विधान से अभिषेक धर्म ध्वजा अर्पित कर सुंदरकांड सामूहिक पाठ के साथ भगवान जगदीश स्वामी मंदिर परिसर धरा प्रांगण से विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों भ्रमण परिक्रमा करते हुए मंदिर पहुंची भ्रमण दौरान शोभा यात्रा का श्रद्धालुओं भक्तों द्वारा जगह-जगह फूल बरसा पूजा अर्चना आरती कर स्वागत किया शोभा यात्रा के दौरान भव्य निशान ध्वज शोभा श्रद्धालुओं के हाथों में पताका सुशोभित था वहीं बग्घी में विराजे भगवान परशुराम के प्रतीक स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहा शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे साज सज्जा पोशाक के साथ सम्मिलित हुए तथा आतिशबाज़ी डी,जे की धुन नाचते थिरकते हुए जय जय परशुराम के नारे लगाते हुए जय घोष के माहौल से गुंजायमान हो गया शोभायात्रा में बच्चे जहां धर्म ध्वज लिए चल रहे थे वही युवा महर्षि परशुराम जयकारे लगाने से नहीं चुके परशुराम के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी परशुराम का मनोहारी स्वरूप सभी के लिए नयनाभिराम रहा भगवान परशुराम बग्घी में बिराजे सहित भगवान परशुराम की झांकी ने सभी का मन मोहा जयकारो एवं भक्ति भजनों से वातावरण धर्ममय हो गया स्थानीय जगदीश स्वामी मंदिर से शाम 5:00 बजे चल समारोह का श्रीगणेश हुआ जो नगर के मुख्य गांधी चौक, झंडा बाजार मोहंद्रा रोड,नन्ही पवई ,होते हुए करही तिराहा, मिलोनीगंज,बस स्टैंड से होते हुए मंदिर पहुंचा जहां पर देर रात मंगल आरती एवं भजन कीर्तन के साथ यात्रा का समापन हुआ इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण में खासा उत्साह देखा गया हर कोई अपने आराध्य की भक्ति में सराबोर रहा एवं भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव अगाध श्रद्धा एवं बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया गया वही नगर भ्रमण करते चल समारोह का नगर वासियों ने आत्मीय स्वागत किया एवं नगर एवं क्षेत्रों के ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव बड़ी धूमधाम श्रद्धा भक्ति साथ के बनाया एवं सर्व ब्राह्मण द्वारा नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर पहुंची यह शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रही इसी दौरान जय जय परशुराम के नारों से नगर भक्तिमय नजर आया वही जगदीश स्वामी मंदिर में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं भक्तों का उमड़ा श्रद्धा का सैलाब इसी दौरान नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत ने भगवान परशुराम के साथ सर्व ब्राह्मण समाज का फूल बरसा कर स्वागत किया वही शोभायात्रा के दौरान एसडीओपी सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन एवं नगर निरीक्षक डीके सिंह के नेतृत्व में अपने सुरक्षा बलों के साथ यात्रा में के आगे पीछे मुस्तैद रहे एवं सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए गए

https://youtu.be/tq0OAfUMJXA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *