पूर्व केंद्रीय मंत्री का स्वागत के लिए तैयार है गड्ढा युक्त सड़कें

पूर्व केंद्रीय मंत्री का स्वागत के लिए तैयार है गड्ढा युक्त सड़कें
हंडिया प्रयागराज। हंडिया तहसील के प्रतापपुर ब्लॉक का इतिहासिक गांव भदारी मैं अपने गांव की जन्मस्थली पर आने पर पूर्व मंत्री भारत सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी जी का गड्ढा युक्त सड़कें स्वागत करने के लिए तैयार मिली बताते चलें कि मुख्तार अब्बास नकवी का ग्रामसभा भदारी पैतृक गांव भी है और सोने पर सुहागा यह की इन्हीं की भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश में चलने के बावजूद भी और देश के प्रधानमंत्री जी के गांव गांव गोद लेने की संसद और विधायकों को नसीहत देने के बावजूद भी आज इस ग्रामसभा की गड्ढा रहित सड़कें इस बात का जवाब दे रही है कि सरकार चाहे वह प्रदेश की हो चाहे केंद्र की हो इनकी कथनी और करनी में फर्क साफ नजर आता है जिस ग्राम सभा अपने विकास और तरक्की में शिखर पर होना चाहिए वह आज गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें देखने लायक है लोगों का कहना है कि मंत्री जी हर साल मोहर्रम के त्यौहार में भी अपने जन्म स्थली भदारी आना नहीं भूलते लेकिन विकास की बात सिर्फ घोषणा तक ही सीमित रह जाती है जब देश में डबल इंजन की सरकार हो और गांव का केंद्रीय मंत्री हो जब उस गांव की सड़कें और विकास की योजनाएं अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा हो उत्तर प्रदेश के और गांव की हालत क्या होगी जबकि इसी गांव के रहने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी संजय तिवारी का कहना है कि जब से केंद्र और प्रदेश से कांग्रेस की सरकार गई तब से विकास की बातें सिर्फ टीवी और पेपर पर देखने को मिलती है धरातल पर नहीं उनका कहना है कि कम से कम अगर संसद विधायक मंत्री इस गांव को गोद के रूप में ले लिए होते और यकीनन उनकी विकास की सोच होती तो आज प्रदेश में विकास की चमक देखने को मिलती हां प्रदेश और देश में अगर विकास देखना है तो सिर्फ दो चार चुनिंदा उद्योगपतियों में देखी जा सकती है उन्होंने कहा कि वह समय दूर नहीं कि जब देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी और गांव कस्बे से लेकर शहर विकास की बुलंदियों को तय करेंगी और गांव गांव खुशहाली नजर आएगी गरीबों असहाय किसानों के चेहरे पर मुस्कान नजर आएगी।

