पुलिस की बडी कार्यवाही बैंक कर्मी के साथ हुई लूट का किया खुलासा

0

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाना अंतर्गत दिनांक 20/03/23 को फरियादी हेमराज लोधी पिता मुन्ना लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम काँटी थाना वण्डा हाल बंधंन बैक बडामलहरा ने थाना बडामलहरा में आकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर एक काले रंग का बैग जिसमें सैमसंग कंपनी का टेबलेट कीमती करीब 20000रु का लूट कर ले जाने के सम्बंध मे थाना पर रिपोर्ट किया फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 49/23 धारा 394 ता.हि.का थाना बडामलहरा में कायम किया गया l फरियादी के बताए अनुसार आरोपियों की हुलिया के आधार पर तलाश किया जो लूट के संदेही की तत्काल तलाश की गई जो मुखबिर की सूचना के अनुसार उमेश लोधी पिता हरिराम लोधी,मंगल पिता सरमन लोधी निवासीगण ग्राम तमेरन खेरा थाना भगवां एवं ,फूलसिंह पिता जगप्रसाद लोधी निवासी ग्राम सेधपा ने लूट की बारदात को अंजाम दिया था आरोपियों की गिरफ्तारी एवं लूटा गया काले रंग का बैग, समूह का रिकॉर्ड और टेबलेट एवं घटना में प्रयोग की गई एचएफडीलक्स मोटर सायकिल की बरामदगी हेतु एसपी सचिन शर्मा, एएसपी विक्रम सिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी बडामलहरा शशांक जैन के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में भी आरोपियों के द्वरा कई अपराधों को घटित किया गया है।आरोपियों से घटना में लूटा गया सामान काले रंग का बैग, सैमसंग कंपनी का टैबलेट एवं घटना में प्रयुक्त एचएफडीलक्स मोटर सायकिल जप्त की गई।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बडामलहरा निरी. के.के. खनैजा,उप.निरी. केशव सिंह परिहार,सउनि रतिराम अहिरवार, सउनि उमा प्रसाद लिटोरिया, प्रआर उमेश पाठक,आर. अरविंद सिंह, आर. रुद्रप्रताप सिंह,आर. सतीष लोधी, आर. राजकुमार सेन, आर. अरुण शर्मा, आर. रघुनाथ सिंह,आर.चालक सतेन्द्र की अहम भूमिका रही।

चक्रेश मिश्रा

संभाग हेड सागर एमपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *