राजस्थान के आदेश पर पुलिस टीम ने श्री श्याम ट्रेडर्स,छापामारी कर पुलिस और एसजीएस दिल्ली की टीम
एशियन पेंट्स के अधिकृत प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह जो एसजीएस आईपीआर कंसल्टेंसी एलएलपी, के मैनेजिंग पार्टनर है जिन्की शिकायत पर थाना परभारी धीरेंदर सिंह शेखावत श्याम नगर पुलिस स्टेशन जयपुर, राजस्थान के आदेश पर पुलिस टीम ने श्री श्याम ट्रेडर्स, प्लॉट नं. 4ए, वर्धमान नगर, -बी, 200फिट बायपास जयपुर, राजस्थान पर देर शाम तक छापामारी कर पुलिस और एसजीएस दिल्ली की टीम ने नकली एशियन पेंट्स भारी मात्रा में बाल्टियों को कबजे में की है। पेंट की कीमत लाखो में बतायी जा रही है। आगे की करवाही जारी है।