पुलिस टीम करवड द्वारा कंजर गैग के दो नकबजनो को किया गिरफ्तार

0

पुलिस टीम करवड द्वारा कंजर गैग के दो नकबजनो को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी

कंजर नकबजनो से शत प्रतिशत बरामदगी
रविदत गौड़, पुलिस आयुक्त जोधपुर के आदेशानुसार जोधपुर
आयुक्तालय में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड के सम्बन्ध अमृता
दुहान, पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पूर्व, नाजीम अली, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व
के निर्देशन में राजेन्द्रप्रसाद दिवाकर, सहायक पुलिस आयुक्त वृत मण्डोर के निकट
सुपरविजन में पुलिस टीम करवड द्वारा कंजर गैग के दो नकबजनो को गिरफ्तार किया जाकर
शत प्रतिशत बरामदगी की गई ।
जोधपुर शनिवार
की दरम्यानी रात्री में थाना क्षेत्र के गांव घड़ाव में मदनसिहजी
की घर में अज्ञात नकबजनो द्वारा सेंधमारी कर लाखो रूपये के सोने चांदी के जेवरात व 85
हजार नकदी चुराकर ले गये । उक्त घटना का पर्दाफाश कर मुल्जिमान कालूलाल कंजर उर्फ
कालिया पुत्र सुरेश कंजर जाति कंजर उम्र 24 वर्ष पेशा ट्रक चालक निवासी कंजर बस्ती
लाडपुरा पुलिस थाना माण्डलगढ जिला भीलवाडा व जितेन्द्र कंजर उर्फ जलेन्द्र पुत्र स्व.
आशाराम जाति कंजर उम्र 30 वर्ष पेशा मजदुरी निवासी कंजर बस्ती मण्डावरी पुलिस थाना
बेगू जिला चितोडगढ को गिरफ्तार किया गया। जिनको पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर मन
थानाधिकारी बुधाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चोरित सोने चांदी के गहने व रूपयो
की सौ फिसदी बरामदगी की कार्यवाही की गई हैं। मुलिजम कालूलाल कंजर अपने सहयोगियो
के साथ पुलिस थाना कुराबड जिला उदयपुर में भी 1 क्विटल चांदी चोरी की वारदात कर
चुका है। मुल्जिमो से अन्य चोरी की वारदात के बारे में गहनता से पुछताछ की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *