पुलिस टीम ने अवैध गुटखा सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद पिकप सहित भारी मात्रा में अवैध गुटखा किया बरामद

…..प्रदीप पंसारी महोबा….
महोबा जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र में लम्बे समय से प्रतिबन्धित गुटका की शिकायत मिल रही थी जिसका संज्ञान पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता ने लेते हुए सघन चेकिंग व उनकी गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ सुश्री हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पाण्डेय द्वारा गठित टीम के उ0नि0 रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 02 नफर अभियुक्त 1. जाहर सिंह पुत्र बारेलाल उम्र करीब 38 वर्ष पाठकपुरा पनवाड़ी 2. ओपेन्द्र सिंह तोमर पुत्र महेन्द्र सिंह तोमर उम्र करीब 22 वर्ष ठकुरासपुरा पनवाड़ी को एकता ढावा तिराहे पनवाड़ी से मय 01 अदद पिकप UP93CT8207 एवं पिकप में लदे 14 झालों से प्रत्येक झाल में 06 बैग व प्रत्येक बैग में 51 बड़े पैकेट इस प्रकार एक झाल में 306 पैकेट में कुल 4284 पैकेट जिस पर सुपर किंग स्वादिष्ट सुपाड़ी लिखा बरामद हुआ । जिसका अनुमानित मूल्य 02 लाख रूपये है । गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों धारा 420 भादवि व 59 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधि0 2006 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।