थाना नोहटा पुलिस द्वारा वाहन चोर को 24 घंटे के अदंर किया गिरफ्तार

0

थाना नोहटा पुलिस द्वारा वाहन चोर को 24 घंटे के अदंर किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के आदेशानुसार एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय के निर्देशन मे अपराधियो की धर पकड़ एवं चैकिंग हेतु आदेशित किया गया था जो थाना नोहटा पुलिस ने दिनांक 30/05/2023 को प्रार्थी केशव नेमा पिता स्वाग. बालचंद नेमा उम्र 51साल निवासी ग्राम नोहटा ने रिपोर्ट लेख कराई कि मैं ग्राम नोहटा मे रहता हॅू । हलवायी का काम करता हॅू । मेरा मित्र वीरेन्द्रर सींग आदिवासी निवासी सगोड़ी कला का पोस्टा आफिस मौसीपुरा मे नौकरी करता है । जो आये दिना वह अपनी मोटर साईकिल हीरो एचएफ डीलक्सस क्रमांक MP20NV1997 मेरे घर रखकर अपने घर सगोडी कला चला जाया करता था वह मोटर साईकिल जरूरत पड़ने पर मैं चलाता रहता था । दिनांक 27/05/23को नोहटा खेमचंद राय के यहां गया था । रात करीब 11.00 बजे मैने राम सींग लबरदार के घर के बाजू मे रोड के नीचे मोटर साईकिल रख दी थी व मैं मिठायी बनाने के काम मे लग गया था । दिनांक 28/05/2023 के रात करीब 01.00 बजे मैं घर आने लगा तो देखा कि मोटर साईकिल वही नही‍ मिली तो मैंने आसपास व गांव मे पता किया जो नही मिली मोटर साईकिल हीरो एफएफ डीलक्सल MP20NV1997 को कोई अज्ञात चोर चुरा के ले गया है । मोटर साईकिल की कीमत 50,000/- रूपये है । प्रार्थी की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 292/23 धारा 379 भा.दं.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना के दिनांक 30/05/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्तड होने पर संदेही राजेश साहू पिता पूरनलाल साहू उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रं. 01 तरी मोहल्लाच थाना नोहटा से हिकमत अमली से पूछताछ किया जो आरोपी द्वारा एक हीरो एफएफ डीलक्सल क्रं. MP20NV1997 चोरी करना व छिपाना बताया जो आरोपी के कब्जेो उक्ती मोटर साईकिल जब्तक कर कब्जाह पुलिस लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर मान.न्या्या.पेश किया गया एवं मान.न्या या. के आदेश से आरोपी को जेल दाखिल किया गया । आरोपी का पूर्व मे थाना तेजगढ़ मे मोटर साईकिल, मोटर चोरी का आपराधिक रिकार्ड है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह द्वारा अच्छेट कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियो को पुरूस्कृलत किया जाता है ।

गिरफ्तार आरोपी – राजेश साहू पिता पूरनलाल साहू उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रं. 01 तरी मोहल्लाे थाना नोहटा
जब्त मशरूका – एक हीरो एफएफ डीलक्सक क्रं. MP20NV1997 कुल कीमती 50,000/- रूपये
उत्कृनष्टू कार्य –
उप निरी विकास सिंह चौहान, का.वा.प्र.आर. 422 अजित दुबे, प्र.आर. 777 प्रदीप तिवारी,प्र.आर. 404 सूरत सिंह, आरक्षक 803 सत्येान्द्रउ दुबे, आर. 62 कुलदीप सोनी, आरक्षक 126 शुभम चौबे,आर.570 रविन्द्र प्रजापति, म.आर. 857 पूनम रैकवार की महत्व.पूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *