थाना जलालाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,
अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे करीब 01 करोड कीमत की 500 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार ।

0

श्री एस. आनन्द, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शारहजहांपुर के निर्देशानुसार जनपद में मादर पदार्थ तस्करी पर प्रभावी रोकथाम व तस्करी मे संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्री संजीव कुमार बाजपेयी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्री बी0एस0वीर कुमार क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल नेतृत्व में थाना जलालाबाद पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुई ।

आज दिनांक 27.03.2023 को थाना जलालाबाद पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वाछित अपराधी में गश्त के दौरान कोला मोड़ तिराहा से 04 किमी दूरी पर थाना जलालाबाद क्षेत्र से 01 नफर अभियुक्त दलसिंह पुत्र सियाराम निवासी ग्राम कटूली थाना अल्लाहगंज जनपद शाहजहाँपुर को रात्रि 22.00 बजे 500 ग्राम चरस मय 2500/रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जलालाबाद पर मु0अ0स0 232/23 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
अभियुक्त दलसिंह पुत्र सियाराम निवासी ग्राम कटूली थाना अल्लाहगंज जनपद शाहजहाँपुर
बरामदगी का विवरण-
1- 500 ग्राम चरस ( अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत करीब एक करोड रूपये । )
2- 2500/रुपये बरामद
विवरण पूछताछः-
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया वह जिला कन्नौज से हसन नाम के व्यक्ति से इक्ट्ठा माल लाता हूं । माल की पुडिया बनाकर 80/रुपये प्रति पुडिया के हिसाब से आस पास के गांव , हाईवे किनारे बने होटल ढावों पर बेच देता हूं। जिससे मुझे अच्छी खासी कमाई हो जाती है। आज मैं पुलडिया बेचने जा रहा था तभी आपने पकड लिया ।

पंजीकृत अभियोगो का विवरणः—
 मु0अ0स0 232/23 धारा 8/20 NDPS ACT थाना जलालाबाद, शाहजहांपुर

गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-

  1. मु0अ0सं0 -150/1993 धारा 307/392/336/323 भादवि थाना अल्हागंज,शाहजहांपुर
  2. मु0अ0सं0 -221/1996 धारा 457/380/411 भादवि थाना जलालाबाद ,शाहजहांपुर
  3. मु0अ0सं0 -41/1997 धारा 379/411 भादवि थाना अल्हागंज,शाहजहांपुर
  4. मु0अ0सं0 -52/1997 धारा 294 भादवि थाना अल्हागंज,शाहजहांपुर
  5. मु0अ0सं0 -57/1997 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना अल्हागंज,शाहजहांपुर
  6. मु0अ0सं0 -151/1997 धारा 41/109 CRPC भादवि थाना अल्हागंज,शाहजहांपुर
  7. मु0अ0सं0 -137/1999 धारा 324/504/506 भादवि थाना अल्हागंज,शाहजहांपुर
  8. मु0अ0सं0 -97/1999 धारा 452/323/427/504/506 भादवि व 3(1)10 SC/ST ACT भादवि
    थाना जलालाबाद,शाहजहांपुर
  9. मु0अ0सं0 -65/2000 धारा धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना अल्हागंज,शाहजहांपुर
  10. मु0अ0सं0 -35/2023 धारा धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना अल्हागंज,शाहजहांपुर
  11. मु0अ0सं0 -01/2023 धारा 364 भादवि थाना मिर्जापुर ,शाहजहांपुर
  12. मु0अ0सं0 -40/2003 धारा 41/411/420 IPC भादवि थाना जलालाबाद ,शाहजहांपुर
  13. मु0अ0सं0 -41/2023 धारा 392 भादवि थाना कलान ,शाहजहांपुर
  14. मु0अ0सं0 -42/2003 धारा 307 भादवि थाना कलान ,शाहजहांपुर
  15. मु0अ0सं0 -43/2023 धारा 25 A ACT भादवि थाना कलान ,शाहजहांपुर
  16. मु0अ0स0 232/23 धारा 8/20 NDPS ACT थाना जलालाबाद, शाहजहांपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का विवरण –

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीन सोलंकी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
  2. उ0नि0 श्री रामलखन सिंह थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
  3. का0 2204 अंकित कुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
  4. का0 1945 तुषार वर्मा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
  5. का0 2755 अरुण कुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
  6. का0 2756 पंकज कुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
  7. का0 1739 पुष्पेन्द्र कुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांप
    सुभाष सिंह
    जिला संवाददाता शाहजहांपुर
https://youtu.be/kGnTRYJdf6k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *