थाना दमोह देहात पुलिस द्वारा, अवैध हथियार लिये तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना दमोह देहात पुलिस द्वारा, अवैध हथियार लिये तीन आरोपियों को
किया गिरफ्तार
दमोह देहात पुलिस को दिनाँक 28.05.2023 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त
हुई कि मुक्तिधाम हटानाका पर दो व्यक्ति हटा जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे है जो अपने
पास देशी कट्टा एवं कारतूस रखे है। जो उक्त सूचना पर मेरे निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
दमोह एवं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दमोह देहात के नेतृत्व में दमोह
देहात पुलिस द्वारा सूचना की तस्दीक की गई जो हटा नाका मुक्तिधाम के पास दो व्यक्ति मुक्तिधाम
चौराहा पर वाहन का इंतजार करते हुए दिखे जो पुलिस को आता हुआ देखकर भागने का प्रयास
करने लगे। जिनको घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूंछने पर अपना नाम 1 सरफराज पिता शेरखान
उम्र 22 साल निवासी फुटेरा कला मस्जिद के पास थाना बटियागढ़ 2 मुस्तफा खान पिता स्व. श्री
• नसीर खान उम्र 24 साल निवासी शोभानगर सिविल वार्ड नं. 01 दमोह का होना बताया। उक्त दोनो
की तलाशी लेने पर सरफराज खान से एक देशी 12 बोर का का कट्टा जिसमें एक जिंदा कारतूस
डला हुआ था मुस्तफा के कब्जे से बारह बोर का 01 जिंदा कारतूस मिला जिसके संबंध में लायसेंस
न होने पर उक्त कट्टा कारतूस जब्त किये। उपरोक्त आरोपियों से कट्टा एवं कारतूस के संबंध में
‘के’
पूंछताछ करने पर नीलेस उर्फ बिट्ट राज निवासी पथरिया फाटक से लेना बताया। नीलेश राज की
तलाश किया जो दस्तयाव हुआ। नीलेश राज के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 01
जिंदा कारतूस मिला जिसका लायसेंस न होने पर विधिवत जब्त किया गया। तीनो आरोपियों को
गिरफ्तार कर थाना दमोह देहात में अपराद क्र 343/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया
जाकर आरोपियों को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1 सरफराज पिता शेरखान उम्र 22 साल निवासी फुटेरा कला मस्जिद के पास थाना बटियागढ़
2 मुस्तफा खान पिता स्व. श्री नसीर खान उम्र 24 साल निवासी शोभानगर सिविल वार्ड नं. 01 दमोह
3 नीलेश उर्फ बिट्टू राज पिता खेमचंद राज उम्र 27 साल निवासी नया बाजार नं. 04 पथरिया फाटक दमोह
जब्त मशरुका –
- एक 12 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस (सरफराज )
- 1 जिंदा कारतूस 12 बोर ( मुस्तफा)
- एक 315 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस ( नीलेश राज से)
उत्कृष्ट कार्य
निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत ( थाना प्रभारी दमोह देहात) प्र.आर हेमंत अवस्थी, प्र.आर राजेश
गौर, प्रआर भानू, आर. प्रसून, आर शोएब मिर्जा, आर बृजेन्द्र, आर. आसिफ की महत्वपूर्ण
भूमिका रही।