पुलिस द्वारा पकड़ी गई 18 पेटी
अवैध शराब

0

अरविन्द पाठक स्टेट हेड एम पी
दमोह पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्योहारो को देखते हुये जिले समस्त थानो को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर अति0 पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तेन्दूखेड़ा द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 6/3/2023 थाना तेन्दूखेड़ा क्षेत्रानंतरण एक सफेद कलर की कार MP 20 CA 0929 सफेद रंग की फोर्ड कंपनी की कार जिला जबलुपर तरफ से ग्राम खमरिया अवैध शराब लेकर आने वाली है। इस सूचना की तस्दीक हेतु थाना तेन्दूखेड़ा से उनि सिलाष कुमार उनि महेश विश्वकर्मा] आर. सुरेश आर. कमल आर. रंजीत राणा को सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया] रवाना टीम द्वारा उक्त कार की धेराबंदी कर कार को रोककर पूछताछ की गई जिसमें कार में रखी 18 पेटी अवैध शराब जिसमें 13 पेटी लाल एवं 5 पेटी सफेद की पकड़ी गई। आरोपी 1- अंकित सोनकर नि0 धमापुर जिला जबलुपर 2- पंकज शर्मा निवासी भोपाल मंदिर के पास धमापुर जिला जबलुपर को गिरफ्तार किया गया जिसमें से दो आरोपी बबलू यादव ग्राम खमरिया थाना तेन्दूखेड़ा एवं राहुल यादव ग्राम खमरिया थाना तेन्दूखेड़ा मौके से फरार हो गये है जिसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *