पुलिस ने आरडी प्रजापति की गाड़ी से निकाला हूटर
पुलिस ने आरडी प्रजापति की गाड़ी से निकाला हूटर, गैरकानूनी तरीके से लगाए हुए थे हूटर, दल बल के साथ रात्रि में छतरपुर पुलिस अधीक्षक के साथ भारी मात्रा में पहुंची थी पुलिस–
आर.डी प्रजापति द्वारा किया जा रहा था कानून का खुलेआम उल्लंघन, साथ ही निकाली उनकी पूर्व विधायक की नेम प्लेट
छतरपुर पुलिस बल ने पेप्टेक टाउन में पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के घर पहुंचकर रखी गाड़ी के निकाले हूटर, रात्रि में भारी पुलिस बल के साथ पहुंची थी छतरपुर पुलिस, शहर में अशांति फैलाने का कर रहे प्रयास। उनके द्वारा इस समय बागेश्वर के भाई के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष और मीडिया को कहे थे मंच से अपसब्द और कल भीम आर्मी के साथ गड़ा जाकर किया विरोध जिसमे विरोधी नारे आजादी दो के लगाते कार्यकर्ताओं को देखा गया ।अब शायद पूर्व विधायक पर प्रशासन द्वारा शिकंजा कसा जा सके जिसप्रकार प्रशासन ने उनके वाहन से हूटर निकालकर और कालोनी में जाकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की उससे शायद जिले को आंदोलनों से मुक्ति मिल सके खबर लिखे जाने तक पूर्व विधायक अपने बंगले में नही थे
चाणक्य न्यूज इंडिया के लिए
अनुरुद्ध मिश्रा