दमोह जिले की पुलिस कर रही पत्रकारों के साथ मारपीट, बदले की भावना

पत्रकार : यदि आप पुलिस के खिलाफ खबर प्रकाशित कर रहे हैं तो सावधान रहिए
दमोह जिले की पुलिस कर रही पत्रकारों के साथ मारपीट, बदले की भावना।
दमोह जिले में यूं तो अपराधों पर अंकुश लगा है लेकिन रनैह थाना क्षेत्र अब भी जुआ सट्टा का अड्डा बना हुआ जहां एक तरफ दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा मीडिया कर्मियों की हर एक खबर को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं लेकिन कई थानों में पुलिकर्मियों के रवैए जिला पुलिस अधीक्षक की छवि धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसा ही मामला दमोह जिले के रनैह थाना क्षेत्र से सामने आया है जानकारी के अनुसार उदय सिंह ( संवाददाता ) नितिन कड़ेरा ( संवाददाता दैनिक भास्कर ) नीलेश लोधी , आकाश वर्मन रात में करीब 12 बजे एक शादी समारोह से बंधा से रनैह आ रहे थे तथा रानैह शराब दुकान के पास 100 डायल पर ड्यूटीरत आरक्षक हर्षवर्धन पटेल, आरक्षक धर्मेंद्र सिंह सहित पायलट ने रोककर न केवल उनसे मोबाइल , बाइक छीनी बल्कि चारों को थाने ले जाकर जमकर मारपीट भी की गई जब उदय सिंह संवाददाता ने पुलिकर्मियों से पूछ कि हम बेकसूर लोगों के साथ मारपीट क्यों की जा रही है तो पुलिस कर्मियों ने कहा कि पत्रकारी एक कैस में पता ने चल है बहुत खबरें लगा रहे हो पुलिस के खिलाफ आपको बता दें कि सप्ताह पहले उदय सिंह के द्वारा सत्ता सुधार अखवार में रनैह में चल रहे जुआ,सट्टा की खबर प्रकाशित की गई थी जिसको लेकर रनैह पुलिस बस उदय सिंह को किसी मामले में फसाने की तैयारी में ही थी लेकिन बद किशमती की उन्हें कोई मौका नहीं मिला तो उन्होंने दबंगों की तरह रात में बेकसूर पत्रकारों को पकड़कर मारपीट कर दी। एक तरफ पुलिस अधीक्षक दबंगों पर लगाम लगा रहे हैं तो उसके विपरीत रनैह पुलिस खुद दबंगई करती नजर आ रही है। उदय सिंह ने बताया कि दोनों आरक्षक शराब के नशे में थे अब सवाल उठता है कि क्या पुलिस नशा मुक्ति अभियान का ढोंग रचती है? जबकि दूसरी तरफ खुद उसके आदी हैं मंगलवार को आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु युवा पत्रकार कल्याण संघ के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।