सागर लापता नाबालिक लड़की का पता नहीं लगा है पुलिस

लापता नाबालिक लड़की का पता नहीं लगा है पुलिस। देवरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम समनापुर में करीब 1 माह से यहां की एक आदिवासी नाबालिक लड़की लापता है जिसका अभी तक पता नहीं चला है। पीड़ित परिवार लगातार पुलिस के चक्कर लगा रहा है। लेकिन उस लड़की का पता नहीं चल पाया है। लड़की के परिजनों ने बताया कि लड़की 20 अप्रैल 23 को बाजार गई थी जब से लौटी नहीं इस संबंध में यह कहना है कि आसपास रहने वाले ही युवक द्वारा उसे भगा दिया गया। फुल जानकारी देने पर थाना प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई जारी है लड़की के परिजन ने बताया कि मेरे द्वारा थाने में कर्म कार्रवाई के लिए कई बार चक्कर लगा दिए गए। जिला ब्यूरो हेड। सुशील द्विवेदी की रिपोर्ट। चाणक्य न्यूज़ इंडिया सागर।