छतरपुर जिले के खजुराहो थाना क्षेत्र अंतर्गत बगराजन देवी मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया खुलासा

0

छतरपुर// छतरपुर जिले के खजुराहो थाना क्षेत्र अंतर्गत बगराजन देवी मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया खुलासा
दिनांक 10 साथ 2023 को मंदिर के पुजारी रमेश रिछारिया पिता स्वर्गीय द्वारका प्रसाद रिछारिया उम्र 70 साल निवासी बगराजन माता मंदिर ने थाना आकर रिपोर्ट लिखाई कि मंदिर में चोरी हो गई है जिस पर थाना में तत्काल अपराध क्रमांक 205/2023 धारा 457, 380 ताहि का प्रकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई आरोपियों की तलाश परस्ती के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर चतुर्भुज मंदिर जटकारा के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े व्यक्ति से पूछताछ की गई जिसके पास एक भगवान विष्णु की पीतल की मूर्ति लोहे की पेटी जिसमें ₹620 तथा एक मोबाइल बरामद किया आरोपी ने उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया
उक्त प्रकरण में खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे उपनिरीक्षक पीएस मरावी सहायक उपनिषद सैयद समीरउलहक आरक्षक रमाशंकर आरक्षक किशोर आरक्षक सोनू आरक्षक जयराम आरक्षक हेम रतन आरक्षक देवेंद्र आरक्षक चरण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही
सागर संभाग हेड चक्रेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *