पुलिस कण्ट्रोल रुम, डायल-112

पुलिस कण्ट्रोल रुम, डायल-112 एवं फायर स्टेशन का किया गया वार्षिक निरीक्षण
एंकर – पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह द्वारा पुलिस कंट्रोल रुम, डॉयल-112 एवं फायर स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रुम निरीक्षण के दौरान कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों, अभिलेखों के रखरखाव, लोकेशन रजिस्टर व डेली रजिस्टर आदि का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था के सम्बन्ध में पूर्व में दिये गये निर्देशों की समीक्षा करते हुये साफ-सफाई का अवलोकन किया गया जिसके क्रम में परिसर में रखे हुये उपकरण को स्वयं की देखरेख में तरतीबवार रखवाया गया एवं परिसर में स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिये गये ।
डायल-112 का निरीक्षण कर ROIP प्रणाली के माध्यम से पीआरवी वाहनों की वर्तमान स्थिति को देखा गया तथा इवेंट क्लोजर प्रणाली के माध्यम से अपूर्ण इवेटों की समीक्षा की गयी जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित को थानों से वार्ता कर त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय फायर स्टेशन का निरीक्षण किया गया जिसके क्रम में विभिन्न रजिस्टरों, अभिलेखों के रखरखाव का अवलोकर कर सभी अभिलेखों को अद्यावधिक किये जाने के निर्देश दिये गये ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कार्यालय हर्षिता गंगवार मौजूद रहीं
विजुअल- वीडियों संख्या 03
