थाना सटई पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही अज्ञात अधजली लाश की शिनाख्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

छतरपुर जिले के सटई थाना छेत्र में दिनांक 26/07/2023 की रात्रि में वन विभाग द्वारा सूचना मिली कि वन परीक्षेत्र पी-555 में एक अधजली लाश पड़ी हुई है।
सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थाना सटई पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां पर एक अधजली लाश पड़ी थी जिसके शरीर पर बहुत सारे सफेद रंग के कीड़े लगे हैं एवं घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल खड़ी मिली, जिसका नंबर एमपी 16 एमडी 9220 है। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का पता लगाया तो पता चला कि वाहन स्वामी मृतक का भतीजा है, जिससे परिजनों को घटनास्थल पर बुलाकर मृतक की शिनाख्तगी की गई। परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक रामविशाल अवस्थी ग्राम धवाड़ थाना खजुराहो का रहने वाला है जो अविवाहित है, तीन-चार दिन से गांव में नहीं दिखाई दिया है।
मौके पर एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए गए। एवं घटनास्थल पर साइबर सेल टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण किया गया।
सूचनाएं एकत्रित कर यह जानकारी मिली की अंतिम बार मृतक राम विशाल अवस्थी को खजुराहो के एलआईसी ऑफिस के पास ग्राम धवाड़ के ही एक व्यक्ति एवं उसकी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर देखा गया था। इसके बाद यह तीनों लोग (मृतक अपनी मोटरसाइकिल से एवं आरोपी पति-पत्नी अपनी मोटरसाइकिल से) बमीठा तरफ चले गए थे जो जानकारी की तस्दीक करते हुवे मुख्य आरोपी
उम्र 28 साल एवं उसकी पत्नी उम्र 25 साल दोनों निवासी धवाड हाल किराए का मकान एलआईसी ऑफिस के पास खजुराहो से दस्तयाब कर अभिरक्षा में लिया गया तथा घटना के संबंध में जानकारी एकत्र की गई।
➡पति पत्नी दोनों ने पूछताछ पर बताया कि मृतक के द्वारा आरोपी की पत्नी को बुरी नियत से परेशान किया जाता था जिससे तंग आकर जान से मारने का प्लान बनाया गया।
मुताबिक प्लान मृतक को जटाशंकर मंदिर दर्शन करने हेतु साथ में चलने के लिए मनाया। बमीठा रनगुंवा व सलैया होते हुए जटाशंकर जाने का रूट निर्धारित हुआ।
ग्राम सलैया के पास जंगल में मृतक एवं मुख्य आरोपी ने शराब खरीदकर साथ में पी तथा मृतक के मदहोश हो जाने के बाद मुख्य आरोपी ने अपने साथ में हत्या करने हेतु छिपाकर लाई हुई कुल्हाड़ी से मृतक के गुप्तांगों एवं सिर में प्राणघातक चोटें पहुंचा कर हत्या कर दी। मोटरसाइकिल का पेट्रोल निकालकर उसके मृत शरीर में पहचान छिपाने के आशय से आग लगा दी।
इसके पश्चात मुख्य आरोपी ने हत्या में इस्तेमाल की कुल्हाड़ी वही झाड़ियों में फेंक दी तथा मृतक का मोबाइल अपने साथ ले गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के मेमोरेंडम से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, मोटरसाइकिल, आरोपीगण के रक्त रंजित कपड़े बरामद किए गए तथा दोनों आरोपियों को हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी – उप निरी. राकेश तिवारी थाना प्रभारी सटई, उप निरी. अतुल कुमार झा चौकी प्रभारी पङरिया, सउनि जीत सिंह चौहान, प्र.आर. सुहैल हाश्मी,नसीम, प्रेमकिशोर त्रिवेदी, महेंद्र सिंह भदौरिया, आर. सुरेन्द्र राजपूत, प्रशांत चतुर्वेदी, प्रदीप यादव, अंकित पुरोहित, महेंद्र साहू, अरविन्द रावत, आर. संजय साहू, पुष्पेंद्र पटेल, हाकिम सिंह,(एसडीओपी कार्यालय बिजावर), रामशंकर (थाना खजुराहो) एवं सायबर सेल टीम प्रभारी उनि सिद्दार्थ शर्मा, किशोर रैकवार, संदीप तोमर, धर्मराज पटेल,राहुल भदौरिया, विजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा