धार म. प्र.उमरबन क्षेत्र में टवेरा वाहन से घूमकर चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चाणक्य न्यूज़ इंडिया
धार जिला हेड कदम पडिहार की रिपोर्ट
आरोपियों से लाखों रुपए के चांदी के आभूषण सहित बड़े फ्रिज व टवेरा वाहन भी बरामद किया
धार जिले के उमरबन शातिर बदमाश टवेरा वाहन का उपयोग कर क्षेत्र में घूम कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे
लाखों के वाहन में घूमने के कारण सख के दायरे से बाहर रहते थे, साथ ही टवेरा वाहन को 1 किलोमीटर की दूरी पर छुपाकर पैदल पहुंचकर वारदात कर वाहन का प्रयोग कर
लाखों रुपए मूल्य के चांदी के आभूषण, बड़े फ्रिज चोरी कर भाग जाते थे भारत पिता जवान सिंह कटारे जाति भील निवासी कामता थाना तिरला, तूफान पिता शेरू जाति भील निवासी जीराबाद थाना गंधवानी, सिराज पिता शेर मोहम्मद शेख जाति मुसलमान निवासी उमरबन, विधि विवादित बालक को गिरफ्तार कर टोटल 8 लाख 50 हजार का मश्रुका बरामद किया
इस सराहनीय कार्य में मनावर थाना प्रभारी नीरज बीरथरे, उमरबन चौकी प्रभारी प्रकाश अलावा, प्रधान आरक्षक रेलसिंह सस्तिया, आरक्षक प्रियतम अवास्या,आरक्षक अरविंद पवार,करमेन्द्र रावत का योगदान रहा