रायबरेली में नकल विहीन परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी
रायबरेली में नकल विहीन परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। ज़िले में कुल 118 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा संचालित होगी। सभी केंद्रों को सात ज़ोन और बीस सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक ज़ोन में डिप्टी एसपी और एसडीएम की तैनाती होगी जबकि सेक्टरों की ज़िम्मेदारी इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारियों की रहेगी। सभी केंद्रों पर कम से कम चार पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। प्रशासन ने इस दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात करेगा। केंद्रों की हर गतिविधि पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी से आच्छादित किया गया है।