रेसलर्स के सपोर्ट में महापंचायत पर पुलिस एक्शन:नए संसद भवन के सामने पहुंचने से रोकने को हरियाणा में नेता-महिलाएं हिरासत में
दिल्ली जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के सपोर्ट में नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत पर हरियाणा पुलिस ने बड़ा एक्शन किया है। यह महापंचायत दोपहर बाद दिल्ली में नए संसद भवन के सामने होनी है।
इसे देखते हुए रविवार सुबह से ही हरियाणा पुलिस ने किसानों और महिलाओं की घेराबंदी शुरू कर दी। हिसार, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, जींद और अंबाला में खाप प्रतिनिधियों और किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है। कई नेता घरों में नजरबंद किए गए हैं। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की हुई है।
दिल्ली पुलिस ने इस महापंचायत की अनुमति नहीं दी है। जिसके बाद दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। हरियाणा में सभी टोल प्लाजा पर पुलिस तैनात कर दी गई है। सभी गाड़ियों की वहीं पर चेकिंग की जा रही है। अगर कोई महापंचायत में जाता नजर आ रहा है तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जा रहा है।
यह महापंचायत भारतीय कुश्ती संघ(WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया जा रहा है। जिसके लिए पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक की अगुआई में जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल से धरना चल रहा है। इस महिला महापंचायत में हरियाणा के अलावा यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली की खापों के लोग और किसान शामिल होना है।