पन्ना पेड़-पौधे को टीका लगाकर लिया पर्यावरण रक्षा का संकल्प

भाई दूज पर पेड़-पौधों पर लगाए टीका ——————————————————————————-
*पेड़-पौधे को टीका लगाकर लिया पर्यावरण रक्षा का संकल्प — पन्ना से प्रदोष पटेल की रिपोर्ट——————–
पन्ना पवई शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में भाई दूज की अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पेड़ पौधों पर टीका लगाकर मनाया भाई दूज पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने कहा कि
रिश्ते और पौधे एक जैसे होते हैं। लगाकर भूल जाओ तो दोनों ही सूख जाते हैं। प्रकृति के साथ कुछ ऐसे ही रिश्ते को बरकार रखने पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता अभियान एवं आओ लगाएं वृक्ष अभियान के तहत लगाए गए पौधों को टीका लगाकर उन्हें हिफाजत का तोहफा दिया है। सही मायने में प्रकृति के बंधन के पर्व भाई दूज के अर्थ को चरितार्थ किया है।
पेड़ पौधों का माना भाई टीका यूं तो भाई-बहन के अटूट प्रेम के बंधन के रूप में जाना जाता है पर के भाई- बहनों ने इंसानों की तरह पेड़-पौधों को अपना भाई मानकर टीका लगाया है।
वृक्ष से लेकर नन्हे पौधों को अपना भाई बनाया। और सेव ट्री सेव लाइफ का संदेश देते हुए समाज को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूक किया। पेड़- पौधों को राखी बांधने के बाद युवाओं ने प्रकृति के सुंदर उपहार पेड़-पौधे के रूप में अपने इस नए भाई की देखभाल का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने कहा कि पंचतत्वों को सुरक्षित करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी वृक्षों की है। उन्हीं के कारण हमें हवा, जल, अग्रि, स्वच्छ आकाश तथा हरी भरी धरती मिलती है। इसलिये हमारा कर्तव्य है कि हम पेड़ों की रक्षा करें!
भाई-बहन के अमर प्रेम का प्रतीक भाई दूज का त्यौहार अब सिर्फ त्यौहार बनकर नहीं रह गया है। त्यौहार के साथ-साथ अब भाई-बहनें पर्यावरण की संरक्षण करने जैसे संदेश भी लोगों को दे रहे हैं ताकि पर्यावरण बच सके
पन्ना से प्रदोष पटेल की रिपोर्ट