समूचे जनपद में प्रधानमंत्री सड़क योजना के साथ हो रहा खिलवाड़

0

जिला पंचायत के साथ क्षेत्र पंचायतों में पंद्रहवें वित्त विकास निधि में किया जा रहा खुलेआम भेदभाव– किसान मंच~
सीतापुर!मुंशीगंज किसान मंच कार्यालय पर मासिक बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा जनपद की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई!बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि सूचना अधिकार के अंतर्गत प्राप्त सूचनाओं से इस बात का प्रमाण मिलता है कि जिला पंचायत सीतापुर और जनपद की उन्नीस क्षेत्र पंचायतों में शासन द्वारा विकास हेतु पंद्रहवें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि में किए जा रहे विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है!प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत से कार्य कागजों पर सिमट कर रह जाते हैं और भुगतान होते रहते हैं! प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि विकास निधि के हो रहे दुरुपयोग पर रोक के लिए प्राप्त सूचना में हुए कार्यों का सत्यापन अपने अपने क्षेत्रों संगठन पदाधिकारियों को करना चाहिए और अगर कोई अनियमितता मिलती है फिर ज्ञापन प्रेषित कर जिला प्रशासन द्वारा इसकी जांच होनी चाहिए!महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना में शासन द्वारा निर्गत धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है!कार्य के लिए सुनिश्चित समय सीमा और गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग रहें हैं!दूर के दूसरे प्रदेशों की कार्यकारी संस्थाओं को कार्य स्वीकृति के कारण उनकी कार्य में कोई दिलचस्पी नहीं है!समूचे जनपद में समयावधि पूरी होने के बावजूद अधूरी सड़कें खुदी पड़ी है और बरसात के मौसम में हो रहे मानक विहीन कार्य हेतु केन्द्रीय भूतल एवं सड़क निर्माण मंत्री को संगठन की तरफ से ज्ञापन दिया जाएगा!जिला संयोजक नवल किशोर मिश्रा ने विद्युत विभाग द्वारा की जा रही घोर लापरवाही का मुद्दा उठाते हुए कहा कि समस्या निवारण के लिए जिम्मेदार कर्मचारी को काल उठाना भी गुनाह लगता है!हर समय व्यस्त है की टून की सेवा लेते हैं,जिम्मेदार अधिकारियों को इन मुद्दों पर कार्रवाई करनी होगी! जिला प्रभारी अंबुज श्रीवास्तव ने विगत में धान क्रय केंद्रों पर हुए शोषण का मुद्दा उठाते हुए महोली में हुए धान घोटाले में लिप्त कथित भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जब रक्षक ही भक्षक की भूमिका में हो फिर किसानों का भला कैसे होगा!इस बार अगर इस तरह के कथित नेताओं को क्रय केंद्रों की जिम्मेदारी मिलती है फिर किसान मंच संघर्ष के लिए मजबूर होगा!बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों में श्री कृष्ण पाल,विजय कुमार सिंह, मुनेश्वर सिंह,मो०नफीस,सतीश कुमार सिंह,धीरेन्द्र कुमार,अजय सिंह, सुधाकर पाल,गायत्री देवी,लीलावती नीलम,बिट्टो देबी,आराधना सिंह, फिरोज,सकील आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed