युवक के हाथ में फटा सूअरमार बम

दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आज एक युवक के हाथ मे सुअरमार बम फट गया इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल ही परिजनों के द्वारा दमोह जिला अस्पताल लाया गया जहाँ पर प्राथमिक इलाज के बाद युवक की हालत गंभीर होने पर ड्यूटी डॉ के द्वारा इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया है। वही घायल ठाकुरदास पटेल के साले रामचरण पटेल ने बताया कि उनके जीजा खेत मे तोतो को भगाने के लिए बम लिए थे तभी बीड़ी पीते समय अचानक उसमे आग लग गई और बम फूट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर तन्मय दुआ ने बताया कि घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया था जो खेत मे मिठ्ठू भगाने के लिए हाथ मे बम लिया था जो बीड़ी पीते समय फट गया जिससे उसका हाथ कट गया है और सीने में भी छर्रे लगने से उसकी हालत गंभीर हैं जिनका प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। वही इस घटना की सूचना मिलने पर बटियागढ़ पुलिस जांच कर रही है।