नालको कर्मचारी संघ की ओर से धारणा और बिरोध प्रदर्शन।
नालको कर्मचारी संघ की ओर से धारणा और बिरोध प्रदर्शन।
अंगुल जिला नाल्को के प्रशासनिक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन और धारणा किया गया। इस अवसर पर, संघ के महासंपादक श्री युक्त निर्मल सामल के नेतृत्व में नेस के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे और कर्मचारियों की उपेक्षा के खिलाफ संघ की ओर से नाल्को प्रशासनिक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ‘ पी आर पी और प्रोत्साहन का अधिकार। नाल्को के अधिकारियों को जहां यह सुविधा पहले ही मिल चुकी है, वहीं सामान्य कर्मचारियों को मिलने के लिए २साल हुए खिलापी ।
यद्यपि सुविधाएं पहले ही प्राप्त हो चुकी हैं फिर भी सामान्य कर्मचारियों को लिखित सूचना देने के बाद भी बिना सूचना के समय बीत रहा है सभी साधारण कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए संघ के उपाध्यक्ष श्रीयुक्त बिजन दलबेहरा, अटल षाड़ंगी, सुजान स्वांइ कार्यक्रम में जीवन विस्वाल, हरिशंकर, पबित्र प्रधान व विनोद शतपथी मेजर शामिल हुए।
जिला प्रमुख श्री मनोरंजन गडनायक चाणक्य न्यूज इंडिया की रिपोर्ट ,अनुगूल, ओडिशा ।