निर्माण कार्य से परेशान लोगों के द्वारा आज सीवरेज कार्य करने वालों का विरोध

शाजापुर से रमेश पुवार की रिपोर्ट
शाजापुर। आज किला रोड पर काफी समय से चल रहे सीवरेज निर्माण कार्य से परेशान लोगों के द्वारा आज सीवरेज कार्य करने वालों का विरोध प्रदर्शन किया।वही पास में ही चल रहा सीवरेज निर्माण कार्य को बंद कराया।।ओर किला रॉड का काम प्रारंभ करने की बात कही।वही किला रोड के रहवासियों के द्वारा बताया गया कि लगभग 2 माह से सीवरेज का कार्य चल रहा है दुकानदारों ने बताया सीवरेज का काम करने रोज पहुंचते हैं और रोज उस में मिट्टी डाल देते हैं लेकिन काम पूरा नहीं होता है इसीसे परेशान होकर आज लोग जमकर चिल्ला चोट की वशिवरेज वालों की टीम को मौके पर बुलाकर जल्द से जल्द रोड के निर्माण कार्य को करने का बात कही जमकर विरोध प्रदर्शन किया अगर जल्द काम को पूरा नहीं किया गया तो सामानों में तोड़फोड़ की जाएगी।