बिजली-पानी के लिए जूझ रहे वाराणसी के लोग

वाराणसी में 61 घंटे से बिजली कर्मियों की हड़ताल जारी है। इससे शहर में अराजकता का माहौल हो गया है। अब हालात यह हैं कि जनता आपस में ही मशक्कत और संघर्ष करने को मजबूर हो गई है। पानी और मोबाइल चार्जिंग को तरस रहे लोग अब सड़कों पर उतरकर चक्का जाम कर रहे हैं। स्थानीय लोग यात्रियों और राहगीरों का रास्ता रोक रहे हैं। वाराणसी में आम जन-जीवन प्रभावित है। वहीं, बिजली न होने से अब ई-रिक्शा भी सड़कों से गायब हो गए हैं। ई-रिक्शा चार्ज नहीं हो पा रहे हैं, जहां-तहां खड़े दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, CNG और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो चल रहे हैं।
