#panna #चौधरी समाज के लोगों पर मरे हुए मवेशियों का मांस खाने का आरोप

0

पवई तहसील के ग्राम पंचायत कमता की सरपंच राम रानी दुबे दी के पति जगदीश प्रसाद द्विवेदी द्वारा ग्राम सिंघासर के चौधरी समाज के लोगों को मरे हुए मवेशी को फिकवाने के बजाए जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मवेशी का मांस खाने के संबंध में चौधरी समाज के अपमान करने का लगाया आरोप जिस पर चौधरी समाज के लोगों ने की अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व)पवई मध्य प्रदेशशासन एवं स्थानीय पुलिस थाना पवई पुलिस प्रशासन से अपराधिक प्रकरण दर्ज कर निष्पक्ष जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग !जहां एक ओर मध्य प्रदेश शासन मैं बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेतागण सबका साथ सबका विकास एवं सामान्य न्याय दिलाने की बात जाति पात से हटकर कार्य करने का ढिंढोरा पीट रहे हैं वहीं पन्ना जिले की तहसील एवं जनपद पंचायत एवं पुलिस थानापवई के अंतर्गतग्राम पंचायत कमता में सिंघासर के सरपंच पति जगदीश द्विवेदी द्वारा चौधरी समाज के लोगों को जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करते हुए मरे सड़े हुए मवेशी का मांस खाने की बात कह कर बेईज्जती की जा रही है इसके संबंध में ग्राम सिंघा सर के निवासी वैशाली चौधरी, किताबी लाल चौधरी, गिरधारी लाल चौधरी,द्वारा बताया गया कि हमारे यहां तीन दिन पूर्व से ग्राम सिंघासर के चौधरी मोहल्ले में मृत लावारिस मवेशी पड़ा हुआ है जो पूरी तरीके से सड़ चुका है जिससे भीषण बदबू आ रही है तथा भीषण बदबू आने के कारण पूरे मोहल्ले में फैल रही गंदगी के कारण हमारे बच्चे एवं नागरिक बीमार पड़ चुके हैं और मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना 15 अगस्त को सरपंच पति श्री जगदीश प्रसाद द्विवेदी सरपंच पती को रोजगार सहायक राजाराम पांडे की उपस्थिति में लिखित रूप से दी थी, जिस पर सरपंच पति जगदीश द्विवेदी द्वारा आज दिनांक कोई कार्यवाही नहीं की गई और मृत मवेशी अभी तक यहीं पड़ा हुआ है और बदबू दे रहा है जिससे गांव मोहल्ले के लोग काफी परेशानी में है उक्त मृत बदबू दे रहे मवेशी को फिकवाने के बारे में सरपंच पति जगदीश प्रसाद द्विवेदी के द्वारा उल्टाहमारा जातिसूचक अपमान करते हुए हमसे कहा कि चमार जैसे पहले मवेशियों को खाते थे वैसे ही सब्जी बनाकर इसे भी खा लो तो गंदगी हट जाएगी इसके संबंध मेंजब संतलालचौधरीऔरविशाली चौधरी से पूछा गया कि इस समस्या के बारे में आप क्या कहना चाहते हो तो उनके द्वारा बताया कि सरपंच पति द्वारा हमारी समाज का बहुत ही अपमान किया है जिसके आप की हम सभी चौधरी समाज के लोग मध्य प्रदेश शासन , स्थानीय पुलिस प्रशासन से चाहते हैं की सार्वजनिक हित को देखते हुए सिघासर गांव में मृत सड़े पड़े हुएमवेशी को फिकवाया जाकर सरपंच पति जगदीश द्विवेदी पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी सरपंच पति पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है,/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *