गोहद की जनता को पानी की समस्या से मिलेगी निजात

गोहद शहर को पानी की समस्या से निजात दिलाने के प्रयास को अब सफलता मिल चुकी है जहाँ जलावर्धन योजना अन्तर्गत नगर के अठारह वार्डो मे पाईप लाईन विछाई जा चुकी है और पानी की 11 लाख 20 हजार लीटर की पांच टंकियो का कार्य शुरू हो गया है जिसका भूमी पूजन आज विधायक मेवाराम जाटव ने किया जहाँ नगरपालिका अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष के साथ पार्षदगण उपस्थित रहे । वा एंडोरी पंचायत सरपंच रचना जाटव वी उपस्थित रही