चरखारी नगर क्षेत्र के लोगों को साफ सफाई की समस्या निस्तारण के लिए शीघ्र मिलेगा टोल फ्री नंबर

बुंदेलखंड के कश्मीर कहे जाने वाले चरखारी नगर क्षेत्र के बाशिंदों को शीघ्र ही नगर क्षेत्र में कहीं भी साफ सफाई ना होने पर चौबीसों घंटे काम करने वाले टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराने का अवसर मिलने वाला है जिस पर शिकायत दर्ज कराकर त्वरित रूप से साफ सफाई की समस्याओ का निस्तारण कराया जाएगा, नगर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य के विषय में बात करते हुए उपरोक्त उद्गार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चरखारी दीपालका यादव द्वारा कही गई, उनके द्वारा कहा गया कि हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकारें साफ सफाई को उच्च प्राथमिकता पर रखकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही हैं, नगरपालिका भी साफ सफाई के लिए ही विशेष रूप से जिम्मेदार होती है, जिसके लिए चरखारी नगरपालिका निरंतर प्रयासरत है कि कहीं भी नगर क्षेत्र में साफ सफाई की समस्या ना होने पाए, जिस को दृष्टिगत रखते ही अति शीघ्र एक टोल फ्री नंबर जो 24 घंटे काम करेगा नगर क्षेत्र के लोगों को दिया जाएगा जिस पर नगर क्षेत्र की कहीं भी साफ सफाई की समस्या होने पर नगर के लोग शिकायत दर्ज करा सकेंगे, टोल फ्री नंबर पर शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित रूप से साफ सफाई की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा, उनके द्वारा कहा गया कि एमआरएफ सेंटर में अभी समस्याएं हैं शीघ्र ही उन्हें भी सुलझाया जाएगा और जैसे ही एमआरएफ सेंटर में विद्युत कनेक्शन प्राप्त हो जाता है तो वहां मशीनों का सेटअप करके कूड़े का निस्तारण मशीनों के माध्यम से कराया जाएगा, अधिशासी अधिकारी द्वारा और भी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा गया ।।।
रिपोर्ट-प्रदीप पंसारी
ब्यूरो हेड – महोबा