खाकी वर्दी वाले भी शराब के नशे में धुत होकर प्रशासन की उड़ा रहे धज्जियां

0

चिरगांव (झांसी)-चिरगांव रामनगर तिराहा पर अबध बिरयानी की दुकान एंव बैंक ऑफ इंडिया के समीप एक खाकी वर्दी धारक पुलिस प्रशासन की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहा आपको बता दें कि यह उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन में होमगार्ड में तैनात कोई सख्त है जो जनता के रक्षक कहे जाते हैं और इन्हें आप अपने विभाग एवं अपनी इज्जत का कोई ख्याल नहीं। यह सब जानते हैं कि कहीं ना कहीं इन्हें सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है आज वही खाकी वर्दी वाला होमगार्ड शराब के नशे में धुत होकर चौराहे पर अवध बिरियानी की दुकान के समीप पुलिस प्रशासन की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिया होमगार्ड का कस्बे वासियों ने जमकर वीडियो फोटो खींचें और वायरल होते नजर आये।ऐसी स्थिति में चिरगांव पुलिस प्रशासन के उपर सवाल खड़े किए जा रहे।अब देखना यह है पुलिस प्रशासन चिरगांव इस प्रकार के नशे में धुत होकर योगी राज की पुलिस प्रशासन व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाले होमगार्ड पर क्या कार्यवाही करता है।
गरौठा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

https://youtu.be/Js02KSU8dAQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *