कुसमानिया में किटिया रोड पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों ने दिया ज्ञापन

अतिक्रमण हटाने के लिए रहवासी लामबंद हो गए। बुधवार को कन्नौद पहुंच कर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि कुसमानिया में किटिया रोड स्थित सरकारी जमीन पर टीनशेड के साथ गुमटी लगाकर एक व्यक्ति ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। इसके कारण आसपास के रहवासियों को परेशानी हो रही है। सरपंच प्रतिनिधि पवन भावसार ने
बताया कि इस जगह को रहवासियों ने मंदिर निर्माण के उद्देश्य से रखा था। इसके चलते पंचायत ने भी कोई निर्माण नहीं किया। वर्तमान में गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर टीनशेड और गुमटी लगा ली है। इस पर रहवासियों को आपत्ति है। इसे लेकर रहवासियों के साथ एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार योगेंद्रसिंह राठौर को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है।
