घुघली के मेन मार्केट में शराब की दुकान शिफ्ट करने को लेकर भड़के लोग, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन |

0

गिरिजानन्द शर्मा

ब्यूरो हेड-महराजगंज


महाराजगंज/घुघली। जनपद महराजगंज के नगर पंचायत घुघली के शराब भट्ठी को हटाने हटा कर में मार्केट शिफ्ट न करने को लेकर घुघली के नगर वासिओं ने बुधवार को वार्ड सभासद प्रतिनिधि मान सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है. मांगपत्र में शराब की दुकान खुलने से होने वाली समस्याओं को लेकर जानकारी दी गई है. सभासद प्रतिनिधि मान सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर शराब की दुकान वार्ड नंबर 9 के मुख्य चौराहे पर खोला गया तो वार्डवासियों के साथ आंदोलन करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि घुघली चीनी मिल मेन मार्केट है जो नगर पंचायत घुघली का मुख्य चौक है और मुख्य चौराहा माना जाता है. इसलिए यहां शराब भट्ठी का खुलना किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगा. सभासद प्रतिनिधि ने आगे बताया कि जिस जगह पर शराब भट्ठी खोली जा रही है उसी जगह पर सटे पूरब दिशा में हर साल दुर्गा पूजा का पांडाल लगता है और पश्चिम के तरफ रामलीला का मंच लगता है. ऐसे में अगर भट्ठी खुलेगी तो दुर्गा पांडाल और सांस्कृतिक मंच के लिए संकट पैदा हो जाएगा. वहीं वार्डवासियों और व्यापारियों ने बताया कि आज से पूर्व जिस जगह पर शराब की दुकान थी वहां आए दिन मार पीट जैसी अप्रिय घटना होती रहती है. लेकिन मुख्य शहर से हटकर कुछ दूरी पर होने से आम जन को कोई समस्या नहीं था लेकिन उसी शराब की दुकान को अब मेन मार्केट में लाकर मार्केट का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है जो बिलकुल भी गलत है.नगर पंचायत में आधा दर्जन से ज्यादा डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज हैं और सभी कॉलेजों पर जाने के लिए यही एक मार्ग है. ऐसे में इस मार्ग से सैकड़ों बच्चियां पढ़ने जाती है शराब भट्ठी खुल जाने से ये बच्चियां आते जाते खौफ में रहेंगी.शराब भट्टी होने के कारण आए दिन शराबियों का जमावड़ा लगा रहेगा जिससे कि मारपीट, गाली-गलौज आम बात हो जायेगी. शराब की दुकान होने से वार्ड का वातावरण खराब हो जाएगा. इस दौरान किसान नेता सीताराम पांडेय, इस मौके पर ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि इस्तखार उर्फ़ टुनटुन, अंटू सिंह, कैलाश कालरा, अर्जुन सागर सहित भारी संख्या में वार्ड की महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *