महंगाई राहत शिविर मेें हाथोंहाथ जारी किया पेंशन आदेश

0

महंगाई राहत शिविर मेें हाथोंहाथ जारी किया पेंशन आदेश

संभाग हेड धीरेन्द्र भाटी

बिलाड़ा शुक्रवार ग्राम पंचायत बरना मेें आयोजित महंगाई राहत शिविर मेें पानी देवी पत्नी श्री लादूराम सरगरा को आज मुख्यमंत्री वृध्दजन सम्मान पेंशन योजनान्तर्गत आवेदन स्वीकृत कर हाथोंहाथ पीपीओ भवानी सिंह उपखण्ड अधिकारी, विरेन्द्र सिंह शेखावत तहसीलदार, रमेश चन्द्र पंवार सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एवं कानाराम हीमार ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदान कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया। पानीदेवी के परिवार को महंगाई राहत शिविर मेें सामाजिक सुरक्षा पेंशन के साथ साथ उज्ज्वला योजनान्तर्गत 500 मेें एलपीजी गैस सिलेंडर, 100 युनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली, अन्नपूर्णा मुफ्त राशन किट,25 लाख रूपये का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपए का मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, 1000/- प्रतिमाह पेंशन, दो गायों के लिए चालीस- चालीस हजार रूपऐ मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा, मनरेगा योजनान्तर्गत 125 दिन का रोज़गार से लाभान्वित किया गया। पानी देवी ने जरूरतमंद लोगाें को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए शिविर आयोजित कर लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *