लिस थाने पर आगामी तीज त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
लिस थाने पर आगामी तीज त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
कन्नौद
स्थानीय पुलिस थाने पर शुक्रवार को तीज त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहां आगामी आने वाले गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, आनंद चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी त्योहारों को लेकर चर्चा कर सभी हिंदू मुस्लिम के त्योहारों को भाईचारा के रूप में मनाने के साथ ही त्योहारों पर चल समारोह जुलूस निकालने को लेकर चर्चा की गई। वही नगर में प्रतिवर्षानुसार गणेश स्थापना को लेकर सभी समितियां को बुलाया गया। साथ ही किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो जिसके लिए एसडीएम सिंह ने परमिशन लेने की बात कही। एडिशनल एसपी ने कहा कन्नौद में त्योहारों को लेकर शांति का टापू माना जाता है। ऐसे ही भाईचारा के रूप में आने वाले त्योहारों को मानते रहे। बैठक में एडिशनल एसपी आकाश भूरिया, एसडीएम अभिषेक सिंह, एसडीओपी ज्योति उमठ, एसडीओ शंकरलाल यादव, थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बैठक में कहा किसी भी प्रकार के चल समारोह जुलूस निकालने की सूचना पहले उपलब्ध कराए। शांति समिति की बैठक में गणेश उत्सव समिति एवं
अखाड़ा समिति एवं और नगर की मस्जिदों के प्रमुख उपस्थित थे पुलिस थाने पर आगामी तीज त्यौहारों को
शांति समिति की बैठक आयोजित
लेकर
