पेंक नारायणपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न
झारखंड बोकारो जिला अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना परिसर में होली व शवे ए बरात त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ | इस बैठक का संचालन दीपू अग्रवाल ने किया |बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि ऊपरघाट के सभी पंचायत के लोगों के द्वारा हमेशा भाई चारा का मिशाल पेश करते हुए भाई चारगी से हमेशा अपना त्यौहार मनाते आये है |
वही इस बार शवे ए बरात व होली एक ही समय में मनाई जा रही है, त्यौहार में किसी तरह का ब्यवधान न पड़े , लोग शांति पुर्वक अपना त्यौहार मनाये इसी को लेकर थाना परिसर में शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया |
साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि प्रशासन की नजर हुड़दंगियों पर रहेगी शांति व्यवस्था भंग करने वाले को बर्दास्त नहीं किया जाएगा. मौके पर उप प्रमुख हरि महतो,मुखिया सुखमती देवी, पंचायत समिति सदस्या प्रिति कुमारी, गणेश तुरी, भेखलाल महतो आजसु के टीकैत कुमार महतो, टेकलाल चौधरी , मिसरी लाल महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे |